पंचायत सीजन 4: 'सचिव जी' जितेंद्र कुमार का खुलासा, जल्द आएगा नया सीजन

 अमेज़न प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत के चौथे सीजन का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है। अभिनेता जितेंद्र कुमार, जो शो में 'सचिव जी' की भूमिका निभाते हैं, ने इसके नए सीजन को लेकर अपडेट साझा किया है।

IIFA में हुई चर्चा


राजस्थान में आयोजित IIFA 2025 के इवेंट में जितेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में पंचायत 4 के बारे में जानकारी दी। ब्लैक टक्सीडो सूट में पहुंचे जितेंद्र ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं और आईफा को 25 साल पूरे होने पर बधाई देता हूं। आईफा में डिजिटल अवॉर्ड्स के जरिए कलाकारों को सम्मानित होते देखना बेहद खास अनुभव है।"

कब रिलीज होगा पंचायत 4?


जितेंद्र ने इस दौरान पंचायत के चौथे सीजन पर खुलासा करते हुए कहा कि इसका काम जारी है और यह जल्द ही रिलीज होगा। इससे पहले, शो के निर्माताओं ने पिछले साल अक्टूबर में सीजन 4 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों से फैंस को इसके लौटने की उम्मीद बंधी थी।



कलाकारों और कहानी का सार


पंचायत में जितेंद्र कुमार के अलावा रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर और पंकज झा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है और इसकी पटकथा चंदन कुमार ने लिखी है। कहानी अभिषेक (जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे फुलेरा गांव में ग्राम पंचायत का सचिव नियुक्त किया जाता है। गांव के माहौल से असंतुष्ट अभिषेक पंचायत कार्यालय में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। इस दौरान उसकी दोस्ती प्रधान-पति (रघुबीर यादव), प्रधान (नीना गुप्ता) और विकास (चंदन रॉय) जैसे किरदारों से हो जाती है, जो कहानी में हास्य और भावनात्मक रंग भरते हैं।

सीजन 4 के जल्द आने की खबर ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, जो एक बार फिर गांव की सादगी और दिल को छू लेने वाली कहानियों का आनंद उठाने के लिए बेताब हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पीली साड़ी में भाभी ने डांस कर काटा बवाल देवर हुए बेहाल.......

सुहागरात पर कोई ऐसा भी मूर्खतापूर्ण कार्य कैसे कर सकता है

सोमवार के दिन महादेव की पूजा क्यों की जाती है?