Pawan Singh के भोजपुरी गाने पर जवानी छलका के भाभी ने मचाया तहलका....
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे कैसे Pawan Singh के भोजपुरी गाने पर जवानी छलका के भाभी ने मचाया तहलका तो चलो चलते हैं.....
इस गाने में ऐस क्या है
छलकता हमरो जवनिया ए राजा पवन सिंह और काजल राघवानी का ऐसा गाना जिसे सुनकर यूपी बिहार वाले लोग बिना कमर हिलाये नही रह पाते यही कारण की इस गाने से बहुत से लोग डांस करके वायरल हुए उनही मे से एक हैं ये भाभी जिन्होने पवन सिंह इस गाने पर डांस करके दर्शकों का दिल और गुर्दा फेफड़ा सब जीत लिया इस भाभी डांस वीडियो को नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। गाने की वीडियो में देखा जा ये डांस वीडियो भले ही छोटी हो लेकिन, लोगों के दिल और दिमाग पर पूरा असर डाल रही है।
भाभी ने इस गाने तगड़ा लटका झटका मारा है जिससे लोग बिना देखे आगे जा ही नहीं सकते वैसे पवन सिंह के ज़्यादातर गाने पर रील बनाने से भाभिया वायरल हो जाती है और दर्शक खूब प्यार देते है।
यह गाना कब आया था मार्केट में
भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस काजल राघवानी का गाना सबसे सुपरहिट गानों में गिना जाता है। 8 साल पहले नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अब तक 553 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। इस गाने को पवन सिंह ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है। ये गाना भोजपुरिया राजा फिल्म का है। इसे मधुकर आनंद ने म्यूजिक दिया है। वहीं, लिखा आजाद सिंह ने है।
Comments
Post a Comment